November 22, 2024

पूर्व जनपद सदस्य कय्यूम बेग ने जन सहयोग से बनाया जर्जर धरसा मार्ग को सुगम

0 मुख्यमंत्री धरसा योजना के तहत करेंगे सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण की मांग
कोरबा (पाली)।
ग्राम पंचायत पोंड़ी में प्रवाहित टाटीनाला नदी क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए वरदान है। इस नदी के कुम्हार पारा तथा लीमघाट पारा तट से ग्रामीणों का हमेशा से निस्तारी होता रहा है। नदी जाने के लिए लगभग 100 साल पहले से कुम्हार पारा मार्ग में धरसा बना हुआ है, जहां से सभी वर्ग के लोगों के साथ-साथ किसानों को निरंतर नदी पार कर मवेशी चराने तथा खेत खलिहान जाना होता है। बरसात के दिनों में यह धरसा उबड़ खाबड़ तथा पूर्ण रूप से दलदल कीचड़ से भर जाता है। इसके कारण इस धरसा मार्ग से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है तथा लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस दलदल से भरे तथा उबड़ खाबड़ जर्जर धरसा मार्ग को आवागमन युक्त तथा सुगम बनाने क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य कय्यूम बेग के आह्वान पर मरम्मत करने मोहल्लेवासियों के साथ-साथ ग्रामवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। लगातार 8 घंटे की मेहनत से उबड़ खाबड़ जर्जर धरसामार्ग को मरम्मत कर समतल बना दिया गया। पूर्व जनपद सदस्य बेग के इस प्रयास का भारी सराहना की जा रही है। बेग ने कहा है कि इस धरसामार्ग को भविष्य में सुगम बनाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसानों के हित में संचालित धरसा उन्मूलन योजना के तहत पक्का मार्ग बनाने की दिशा में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण की मांग की जाएगी। जन सहयोग से धरसा मरम्मत कर समतल बनाने वालों में प्रमुख रूप से ठिबुराम भानु, चंदलाल श्याम, दिलीप प्रजापति, कैलाश प्रजापति, इतवार सिंह, शिवा धनुहार, मुखीराम प्रजापति, दिलेश्वर ठाकुर, केजुराम प्रजापति सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं।

Spread the word