November 22, 2024

जिले का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर पाली और नुनेरा में, 275 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

कोरबा (पाली)। नगर पंचायत पाली के मंगल भवन और ग्राम पंचायत नुनेरा में जिले का ऐतिहासिक और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग इकाई पाली के विशेष सहयोग से किया गया। शिविर में कुल 275 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान देकर समाज के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। शिविर में रक्तदान करने वालों ने महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई। आयोजन के दौरान नगर और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति देकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। पहली बार रक्तदान करने भी बड़ी संख्या में इस महान कार्य में अपनी आहुति देने पहुंचे।

ज्ञात हो की बीते 7 वर्षों से पाली क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं और धीरे-धीरे रक्तदाताओं की संख्या लगातार बढ़ी है। इस बार ग्राम पंचायत नुनेरा में रक्तदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण अगल से ब्लड बैंक की तरफ से सर्वसुविधायुक्त बस भेजी गई थी, ताकि रक्तदाता नुनेरा में ही रक्तदान कर सकें और नुनेरा जैसे छोटे से ग्राम पंचायत में भी आपपास के ग्रामीण के सहयोग से कुल 81 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को यातायात सुरक्षा के लिए हेलमेट प्रदान किया गया। जब से पाली में आर्ट ऑफ लिविंग और अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित की जा रही है, तब से क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद मरीज को ब्लड की दिक्कत नहीं होती। आने वाले समय में भी ब्लड की कोई दिक्कत क्षेत्रवासियों की नहीं होगी। आयोजकों ने आने वाले समय में होने वाले रक्तदान शिविर में और अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान करने आह्वान किया है।

Spread the word