December 23, 2024

कोरबा विधानसभा सीट से लखनलाल देवांगन होंगे उम्मीदवार

0 भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीवारों की जारी की पहली सूची
कोरबा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बुधवार को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को मंजूरी दे दी गई।
केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, जहां कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लखनलाल देवांगन को अपना प्रत्याशी बनाया है। देवांगन पूर्व में कोरबा नगर पालिका निगम के महापौर व कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक के अलावा भाजपा शासन काल में संसदीय सचिव के पद पर रह चुके हैं। पूर्व विधानसभा चुनाव में देवांगन को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि कांग्रेस ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी की अभी घोषणा नहीं की है, लेकिन तीन बार लगातार विधायक व वर्तमान में राजस्व मंत्री के पद पर रहे जय सिंह अग्रवाल का नाम लिस्ट में सबसे आगे है।

Spread the word