November 22, 2024

जर्जर सड़क को लेकर हरदीबाजार में चक्काजाम करेगी भाजपा

कोरबा। हरदीबाजार से लगे ग्राम रलिया, भलहरी, मुड़ापार, सराई सिंगार, अमगाव, कोरबी, धतूरा, भिलाईबाजार, छिंदपुर आदि गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। खासकर क्षेत्र की सड़कें जर्जर है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी कोरबा क्षेत्र जिला उपाध्यक्ष (पिव) उत्तम पटेल के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने पटेल को अवगत करते हुए बताया था कि हरदीबाजार सराईसिंगार चौक से दीपका जाने वाले बाइपास मार्ग है, जो आवागमन का एकमात्र साधन है। इस मार्ग पर एसईसीएल से कोयला लोड भारी भरकम वाहनों का आना-जाना बना हुआ है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। पूर्व में अनेक बार मार्ग का मरम्मत कराने के लिए शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। उसके बाद भी आज तक मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है। इस कारण आमजनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही आए दिन सड़क दुर्घटना होते आ रही है और कई लोग अकाल काल के गाल में समा चुके हैं। सड़क के जर्जर व उसमें बड़े गढ्ढे होने से हरदीबाजार से दीपका का मार्ग कट कर अलग हो गया है, जिस कारण आम लोगों सहित हरदीबाजार क्षेत्रवासियों को पृथक से 20-25 किमी की दूरी से आना-जाना पड़ रहा है। स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए क्षेत्र के लोग आक्रेशित हैं। उत्तम पटेल की अगुवाई में 21 अगस्त को हरदीबाजार सराईसिंगार चौक के पास भारी संख्या में उपस्थित होकर चक्काजाम करने के लिए एकजुट हो गए हैं। पटेल ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है।

Spread the word