December 23, 2024

भावी प्रत्याशियों की नब्ज टटोलने पहुंची सैलजा

कोरबा। विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी एवं रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा बैठक कोरबा पहुंची। शुक्रवार को पंचवटी विश्राम गृह में सुबह 11 से आयोजित बैठक में कोरबा लोकसभा अंतर्गत आठों विधानसभा क्षेत्र के पार्टी से जुड़े पदाधिकारी समेत सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं सदस्य, नगर निगम के महापौर, सभापति एवं एमआईसी सदस्य, नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, कांग्रेस एसटी- एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक व किसान कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष से चर्चा की गई। संभावना जताई जा रही है कि इसके माध्यम से संभावित नामों की सूची भी तैयारी की जाएगी। इस दौरान टिकट दावेदारों ने भी शक्ति प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही अपनी टिकट सुनिश्चित करने आवेदन पत्र सौंपा।

Spread the word