December 23, 2024

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की शिकायत पर बीईओ समेत 6 कर्मचारी निलंबित

कोरबा। भ्रष्टाचार के मामले में शिक्षा विभाग ने बीईओ लोकपाल जोगी सहित व्याख्याता प्रधान पाठक समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर में अटैच कर दिया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, कोरबा जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रामशेखर पांडे एवं अन्य पदाधिकारी ने बीईओ के विरुद्ध कोरबा कलेक्टर, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को ज्ञापन सौंप कर भ्रष्टाचार में लिप्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने जांच कमेटी गठित कर संघ के पदाधिकारी की उपस्थिति में जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर में अटैच कर दिया है।

Spread the word