October 6, 2024

लगातार हो रही बारिश के बीच प्रदेश के 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी..सूचि में कोरबा भी शामिल

कोरबा 28 अगस्त. जिले में नदी नाले उफान पर है कई निचली बस्तियों में लोगो के घरों में पानी भरा , प्रशासन पहले से ही अपनी तैयारी में है फिर भी बारिश पिछले 24 घण्टो से लगतार हो रही है , 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार महासमुंद, और जांजगीर जिले में लागू किया गया है। 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, जिले में है। इन जगहों पर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा है। यहां बिजली गिरने और अत्यधिक बारिश होने की स्थिति बन सकती है। ऑरेंज अलर्ट एरिया के नाम भी जारी किए गए हैं। कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम,राजनांदगांव बस्तर और गरियाबंद जिले के शहरी इलाके ऑरेंज अलर्ट पर हैं। 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, रायपुर महासमुंद, कबीरधाम जिले के कुछ स्थानों के लिए जारी किया गया है।

Spread the word