November 22, 2024

एनटीपीसी भू-विस्थापित चारपारा के लोगों ने जन चौपाल में किया मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास

कोरबा। जिले में लगभग 132 दिनों से धरना पर बैठे एनटीपीसी कोरबा के भू-विस्थापित ग्राम चारपारा के 6 परिवार के लोगों ने न्याय न मिलने पर कलेक्टर कार्यालय जन चौपाल में पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगे, जबकि तानसेन चौक पर मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। इस लंबे अंतराल में मध्यस्थता या समाधान के लिए कोई पहल-प्रयास होता नहीं दिखा। भू-विस्थापितों के लिए लड़ने वाले सामने आए तो भी पब्लिसिटी के लिए राजनीतिक दल के लोग भी समर्थन देकर भूल गए।

वहीं इधर हर तरफ से हताश होकर धरना पर बैठे भू-विस्थापित मंगलवार को कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की गरज से जन चौपाल में पहुंच गए। इन्हें इस हालत में देखते ही मौके पर तैनात सिपाहियों ने सतर्कता बरती और इससे पहले कि ये लोग खुद को आग लगा पाते, जन चौपाल में सुनवाई कर रहे कलेक्टर सौरभ कुमार ने अपनी कुर्सी छोड़कर सूझबूझ से परिचय देते हुए इन्हें कुछ करने से पहले रोक लिया। वहीं सूचना मिलते ही एसपी यू उदयकिरण भी वहां पहुंचे। वहीं हम स्टाफ सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच चुकी थी। इन सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Spread the word