प्रभावित किसानों के साथ गोंगपा ने किया एनएच पर चक्काजाम
कोरबा। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 के क्षेत्र में कई स्थानों पर मुआवजा को लेकर समस्याएं बनी हुई है] जबकि निर्माण पूरा नहीं होने के बीच ही टोल प्लाजा शुरू करने से भी लोग परेशान हैं। इसी मुद्दे को लेकर सुतर्रा में हाईवे पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इसका समर्थन किया है।
किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर किए गए प्रदर्शन में जुराली सहित आसपास के किसान और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं। नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने से दोनों दिशाओं में वाहनों की आवाजाही थम गई। प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप है कि उनकी जमीन को अर्जित हुए लंबा समय बीत गया है। 4 साल गुजारने के बाद भी इस मामले में उन्हें मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया। इन सबके कारण कई प्रकार की समस्याओं से उन्हें जूझना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने प्रशासन के साथ-साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर दोषारोपण किया।
आज के चक्काजाम के चलते खासतौर पर वे लोग परेशान हुए जो बस में अलग-अलग रास्ते पर आवागमन कर रहे थे। चक्काजाम से हुई अव्यवस्था के चलते आम यात्रियों को दुश्वारियों से दो-चार होना पड़ रहा है। वाहन चालकों और यात्रियों का कहना था कि इस तरह के प्रदर्शन के लिए आखिर सरदर्द हम क्यों झेलें।