ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली के लिए फिर रद्द की गई ट्रेन
कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जयरामनगर, लटिया और अकलतरा में ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली लगाई जाएगी। इस काम को करने के लिए रेलवे ने प्रमुख स्टेशन से होकर गुजरने वाली बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर और गेवरारोड मेमू पैसेंजर स्पेशल को 22 से 23 सितंबर तक रद्द रखने फैसला लिया है। साथ ही 23 से 24 सितंबर तक रायगढ़ से बिलासपुर के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर को भी रद्द रखा जाएगा। इससे जिले से लेकर रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर की ओर जाने वाले लोकल यात्री को परेशानी हो सकती है। ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली रेल परिचालन की सिग्नलिंग व्यवस्था में आधुनिकीकरण प्रणाली है। इस प्रणाली को विभिन्न सेक्शनों में चरण बद्ध तरीके से लगाया जा रहा है। इस प्रणाली के लागू होने से एक ही सेक्शन में कई गाड़ियों को थोड़े अंतराल पर ही चलाया जा सकता है, जिससे कि सेक्शनों की परिचालन क्षमता बढ़ जाती है। एक ही समय कई ट्रेनों को बिना विलंब से चलाया जा सकता है। इस सिस्टम के साथ रेलवे लाइन की क्षमता बढ़ जाएगी।