November 22, 2024

आधी रात पहुंचे हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, धान की फसलें रौंदी

कोरबा। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। पसरखेत रेंज में सक्रिय 9 हाथियों की एंट्री अब कोरबा वन परिक्षेत्र के ग्राम गेरांव में हो गई है। आधी रात को अचानक धमके हाथियों के दल ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया और ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां लगी धान की फसल को रौंदने के साथ ही तहस-नहस कर दिया।
हाथियों के गेरांव पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल गेरांव पहुंचे और अलर्ट अलार्म बजाने के साथ ही गांव में हाथियों के आने की मुनादी कराई और ग्रामीणों को सतर्क किया। तत्पश्चात खेतों में पहुंच वहां उत्पात मचा रहे हाथियो को खदेड़ने की कार्रवाई की। वन अमला के खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। इससे पहले 15 ग्रामीण की फसल को हाथियो ने चौपट कर दिया। हाथियों का दल अभी गेराव जंगल में है। वन अमला उसकी निगरानी कर रहा है। इधर वनमंडल कटघोरा के केंदई व पसान रेंज में मौजूद हाथी बेकाबू हो गए हंै। 41 हाथियों के दल ने कल सेमरहा में उत्पात मचाते हुए 50 से अधिक ग्रामीण की फसल को चौपट कर दिया था। वहीं बीती रात सेमरहा सर्किल के ही बनिया गांव में पहुंचकर बड़ी मात्रा में फसल रौंद दी है। दो दिन में बड़ी मात्रा में फसल को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है। वन विभाग हाथी प्रभावित गांव में लगातार मुनादी कराकर लोगों को सतर्क कर रहे हंै। एक दंतैल केंदई रेंज के रोदे क्षेत्र में विचरण कर रहा है। दंतैल का लोकेशन मिलते ही वन अमला क्षेत्र में पहुंचकर हाथी की निगरानी में जुट गया है।

Spread the word