November 22, 2024

जिले में डेंगू ने पसारे पांव, 26 मरीज मिले

कोरबा। औद्योगिक जिले कोरबा में लोगों को सावधान होने की आवश्यकता है, क्योंकि डेंगू पैर पसारने लगा है। अब तक डेंगू के 26 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम के साथ बैठक की। इसमें विशेष अभियान चलाने की कार्य योजना तय की गई। लोगों से अपील की गई है कि अपने आसपास में कहीं भी पानी का जमाव न होने दें।
मलेरिया और डेंगू के मामले हर वर्ष बारिश के सीजन में सामने आते हैं। मच्छरों के जरिए फैलने वाली यह बीमारी कई मामलों में लोगों की मौत का कारण बन जाती है। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिले कोरबा में मलेरिया भले ही नियंत्रण में है, लेकिन डेंगू लगातार डरा रहा है इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम के साथ रणनीतिक बैठक की। इसमें कई बिंदुओं पर विचार करने के साथ जरूरी निर्णय लिए गए। जिले में अब तक डेंगू के 26 मामले आए हैं। इनमें से छह मामले एसईसीएल क्षेत्र से संबंधित है। इसलिए हर तरफ सफाई पर विशेष जोर देने को कहा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि इस प्रकार की बीमारियां मुख्य रूप से पानी का जमाव होने के कारण होती है। जरूरत इस बात की है कि लोग हर कहीं सफाई रखें, मच्छरों का लार्वा उत्पन्न न होने दें।

Spread the word