November 23, 2024

बच्चों ने बेस्ट फेस पेंटिंग चैलेंज में फेस पेटिंग माध्यम से दिया सेव लाइफ नो टोबैको का संदेश

0 आईपीएस दीपका में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर स्लोगन, पोस्टर एवं नाटिका के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक करने का प्रयास
कोरबा।
तंबाकू के विषैले प्रभाव एवं भावी पीढ़ी की इसमें संलग्नता से उत्पन्न समाजिक, पारिवारिक एवं राष्ट्रीय खतरे से लोगों को आगाह करने एवं बच्चों को इसकी लत से दूर रखने के उद्देश्य से दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर विभिन्न आयोजन किए गए। विविध गतिविधियों से यह बताया गया कि किस प्रकार तंबाकू वनस्पतीय पदार्थ होते हुए भी हमारे लिए जानलेवा है। बच्चों ने एक आकर्षक नाटिका का मंचन कर यह दर्शाया कि तंबाकू केवल हमारे स्वास्थ्य को नहीं अपितु हमारे संस्कारों को भी खत्म कर रहा है। खैनी, गुटखा, जर्दा खाकर अनुचित जगहों पर थूकना गंदगी फैलाना हमारे संस्कारों को खत्म कर रहा है। और हम जैसे कर रहे हैं, हमें देखकर बच्चे भी नहीं सीख रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ एवं सभी बच्चों ने तंबाकू पदार्थों का सेवन न करने और लोगों को भी इनके सेवन से रोकने का संकल्प लिया।

सभी कक्षा वर्ग के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रेरक स्लोगन लिखकर लोगों को धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही आकर्षक पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को चेतावनी देने का प्रयास किया कि तंबाकू का सेवन या धूम्रपान करना किसी भी स्तर पर मानव के हित में नहीं है। आयोजन में मुख्य रूप से वीरेंद्र गुप्ता, सुमित जैन, देबाशीष परीडा का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि चिंता को मिटाने के लिए किया गया सिगरेट का सेवन हमें चिता तक पहुंचाता है। आज हमारे देश का भविष्य तंबाकू के भयानक प्रभाव में समा चुका है। हमें आवश्यक जरूरत है इन बच्चों को इससे दूर रखने की। बच्चों के सामने भूल से भी सिगरेट गुटखा आदि का सेवन न करें। बच्चों को सही मार्ग पर लाने के लिए आवश्यक है पहले स्वयं अपना मार्ग बदलें।
विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन बेस्ट फेस पेंटिंग चैलेंज में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने फेस पेंटिंग चैलेंज में फेस पेटिंग के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से दूर रहने का संदेश दिया।

Spread the word