December 24, 2024

विश्व वृद्ध दिवस पर बोईदा में 15 वृद्धजनों का मितानिनों ने किया सम्मान

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम बोईदा गुड़ी चौक के पास रविवार को विश्व वृद्ध दिवस पर 15 बुजुर्गों का सम्मान किया गया। बुजुर्गों को श्रीफल और पुष्प देकर मितानिनों ने सम्मान किया। इस अवसर पर रोजगार सहायक शिवराजी पटेल, मितानिन प्रशिक्षिका प्रेमलता मानिकपुरी, नमो नमो मोर्चा प्रदेश संगठन महामंत्री हनुमान दास मानिकपुरी, ग्राम मितानिन सरोज मरावी, हेमलता पटेल सहित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति बोईदा के सदस्यों के अलावा बुजुर्गों में घनश्याम दास पूर्व कोटवार, संतराम मरावी, रामदीन साहू, राधाबाई, आम बाई, सोमवार बाई, छेदीन बाई, चोकमती, रामकुंवर, कुंजबाई, लगन बाई, चैत बाई आदि मौजूद रहे।

Spread the word