November 7, 2024

सिलाई और ब्यूटी पार्लर कोचिंग करने वालो को मिला प्रमाणपत्र, आगे जारी रहेगी क्लासेस

हरदीबाजार। पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय सिंगार में संचालित कोचिंग सेंटर में शनिवार को 120 लोगों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच निशु राकेश राज ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित फ्री कोचिंग क्लास का लाभ क्षेत्र की 120 युवती और महिलाओं ने उठाया। जिसमें 60 लोगों ने सिलाई की कोचिंग तथा 60 लोगों ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स पूरा किया जिनको प्रमाण पत्र वितरण किया गया है।
राज ने बताया कि फ्री कोचिंग सेंटर आगे भी चलता रहेगा जिन्हें सुविधा का लाभ उठाना हैं वे सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर ,उप सरपंच फिरोज खान लक्ष्मी बंजारे ,छात्र भान राठौर सहित ग्रामवासी व संस्था के ट्रेनर उपस्थित रहे।

Spread the word