March 18, 2025

करमडार पितर नवमी सराईपाली में धूमधाम से मनाई गई


हरदीबाजार। करमडार पूजा पितर नवमी का कार्यक्रम हरदीबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोईदा के सराईपाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां करमडार पूजा पूर्वजों द्वारा मनाते आ रहे हैं यह पूजा अर्चना सुख समृद्धि की कामना के लिए की जाती हैं। बैगा द्वारा विधि विधान के साथ पूजा सम्पन्न कराई गई। गांव के सभी लोगों ने इसमें बढ़चढ़ के हिस्सा लिया. रातभर गांव के लोगों ने मांदर की थाप पर कर्मा गीत गाकर नृत्य किया और सुबह गांव के तालाब में विसर्जन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल शामिल हुए और करमा नृत्य पर झूम उठे। इस दौरान लतेल राम पटेल, नंदलाल पटेल, कन्हैया पटेल, श्रवण पटेल सहित महिला, पुरुष, बच्चे बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Spread the word