November 7, 2024

एचएमएस अध्यक्ष को हटाने पदाधिकारी हुए लामबंद

0 संगठन के ही नेताओं ने महामंत्री को लिखा पत्र
कोरबा। हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय के खिलाफ एचएमएस में अब बगावत शुरू हो गया है। उनपर उन्हीं के यूनियन के पदाधिकारी ने गंभीर आरोप लगाया है। उनकी माने तो नाथूलाल पाण्डेय के द्वारा श्रमिकों के विरोध में कई कार्य किए जा रहे हैं। श्रमिक विरोधी कार्यों की वजह से पूरे हिंद मजदूर सभा के पदाधिकारी परेशान हैं।
यूनियन के पदाधिकारियों ने एक पत्र के माध्यम से बड़ा आरोप लगाया है। एचएमएस के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू से उन्हें तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की है। पत्र लिखने वालों में एससीसीएल के रियाज अहमद, डब्ल्यूसीएल के शिव कुमार यादव, बीसीसीएल और सीसीएल के सिद्धार्थ गौतम, सीसीएल से राघवन रघुनंदन, राजेश सिंह, ईसीएल से राकेश कुमार, एनसीएल से एमपी अग्निहोत्री शामिल हैं। पत्र में संबद्ध यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि हिन्द मजदूर सभा की स्थापना सन् 1942 में समाजवादी विचारधारा के महान नेतृत्वों के अथक प्रयास से हुआ था। हालांकि वर्तमान समय में कोयला क्षेत्र में कार्य करने के लिए बनाई गई है। हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन को अपने मजदूर हित के रास्ते से लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त कर तानाशाही व्यवस्था में लाकर खड़ा कर दिया गया है। हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन के वर्तमान अध्यक्ष अस्थाई हैं। वे पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से पूर्णकालिक अध्यक्ष बने हुए हैं। तानाशाह के रूप में कार्य कर रहे हैं। पत्र में आगे कहा गया हैं कि संगठन हित में तत्काल हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन का चुनाव कराया जाए या फेडरेशन का चुनाव होने तक एक संचालन समिति बनाई जाए।

Spread the word