रामपुर और तानाखार में ननकी व उइके रिपीट, कटघोरा में प्रेमचंद को टिकट
0 भाजपा ने जिले की तीन सीट के लिए घोषित किए प्रत्याशी
कोरबा। कोरबा जिला की चारों सीट पर भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। कोरबा सीट पर पहले ही लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था। इसके बाद बाकी तीन सीटों पर जिन नाम की चर्चा सबसे ज्यादा थी उन्हें ही टिकट दिया गया है। पिछला चुनाव जीतने वाले ननकीराम कंवर को रामपुर सीट पर रिपीट किया गया है, जबकि पिछला चुनाव मोहित राम केरकेट्टा से हारने वाले रामदयाल उईके को पाली तानाखार में एक बार फिर प्रत्याशी घोषित किया गया है। कटघोरा में इस बार भाजपा ने नया चेहरा उतारा है। जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल को पार्टी ने टिकट देकर क्षेत्र के पटेल मरार समाज के वोटों को साधने का प्रयास किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने 21 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 17 अगस्त को जारी की। इसके बाद से दूसरी सूची की प्रतीक्षा दावेदार कर रहे थे। भाजपा ने सोमवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं। पांच विधानसभाओं के लिए नाम होल्ड रखे गए हैं। इनमें कोरबा जिले की शेष 3 विधानसभा के लिए नाम घोषित कर दिए हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से ननकीराम कंवर, कटघोरा से प्रेमचंद पटेल और पाली-तानाखर विधानसभा क्षेत्र से रामदयाल उइके को टिकट दी गई है। प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाने के बाद अब उनके अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में तेजी देखी जाएगी।