November 23, 2024

कटघोरा में कांग्रेस से ओबीसी दावेदार को टिकट देने की मांग

विभिन्न समाज के प्रमुखों ने मांग का किया समर्थन

कोरबा। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है और इसे लेकर मंथन का दौर लगातार जारी है। इस बीच कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी दावेदार को टिकट देने की मांग ने जोर पकड़ा है। छत्तीसगढ राज्य के कोरबा जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से दो विधानसभा क्षेत्र कोरबा और कटघोरा सामान्य वर्ग के लिए हैं वहीं विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार और रामपुर आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। कोरबा विधानसभा से सामान्य वर्ग के जयसिंह अग्रवाल विधायक हैं तो कटघोरा विधानसभा भी सामान्य वर्ग की सीट हैं जहां पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या लगभग 55फीसदी है फिर भी पिछले 45 वर्षो से पिछड़ा वर्ग को नजर अंदाज करते हुए केवल आदिवासी वर्ग से प्रत्याशी मैदान में उतारा जाता है जो पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है। परंतु कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमेशा पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी मैदान में उतारा जाता है। वर्तमान में भी भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग से प्रेमचंद पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है एवं कोरबा विधान सभा से भी पिछड़ा वर्ग के लखन देवांगन को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्ष 1991 में यहां से कृष्णा लाल जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया था जिन्होंने जीत हासिल की थी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सहित अन्य शीर्ष पदाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कटघोरा विधानसभा से वर्तमान में पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी नहीं बनाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग के लोगों में पार्टी के प्रति काफी रोष है, अत: पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी बनाया जाता है तो जीत निश्चित है। क्षेत्र के साहू समाज, यादव समाज, श्रीवास समाज, जायसवाल समाज, मानिकपुरी समाज, कुम्हार समाज, कुर्मी समाज आदि पिछड़ा वर्ग के सभी प्रमुख समाज द्वारा मांग का समर्थन किया गया है।

Spread the word