सेवानिवृत्ति के सात दिन पहले देना होगा कर्मियों को फाइनल क्लेम
0 कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक ने अनुषंगी कंपनियों को लिखी चिट्ठी
कोरबा। सेवानिवृत्त होने वाले कोयला कर्मियों के ऑनडेट पेंशन सेटलमेंट के लिए पिछले माह सीएमपीएफओ बोर्ड की हुई बैठक में विस्तार से चर्चा हुई थी। इधर कोल इंडिया के कार्मिक निदेशक ने सभी अनुषंगी कंपनियों के कार्मिक निदेशकों को पत्र लिखकर कहा कि सेवानिवृत्ति के छह माह पहले रिटायर कर्मियों की सीएमपीएफओ को जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके लिए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को भी पहल करनी होगी।
निदेशक कार्मिक की चिट्ठी में कहा गया कि इस मामले में पूर्व में भी चर्चा हुई थी। अब अनिवार्य रूप से इसका अनुपालन हो। सीएमपीएफओ की ओर से तैयार एसओपी में इसका जिक्र है। छह माह पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की विस्तृत जानकारी मिलने जाने के बाद सीएमपीएफओ दो माह के अंदर क्रॉस चेक करेगा। यानी दी गई चिट्ठी लिखी गई है। सेवानिवृत्ति के चार माह पहले क्रॉस चेकिंग हो जाएगी। इसके बाद सेवानिवृत्ति के एक सप्ताह पहले कोल कंपनियों को कर्मचारी से संबंधित आवश्यक दस्तावेज के साथ फाइनल क्लेम सीएमपीएफओ को सौंपना है, ताकि सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद पेंशन चालू हो सके। मालूम हो कि पेंशन को लेकर लंबे समय से काफी मामले फंसे हैं। पुराने मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया पहले से चल रही है। नए मामले लंबित नहीं हों, इसलिए यह पहल हो रही है। इसी सप्ताह पांच अक्टूबर को निदेशक कार्मिक की ओर से कोल कंपनियों को चिट्ठी लिखी गई है।