भव्य पंडालों में सजा मां दुर्गा का दरबार
0 पाली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है दुर्गोत्सव पर्व
कोरबा (पाली)। नगर पंचायत पाली एवं आसपास के क्षेत्र में दुर्गा उत्सव का पर्व भक्ति भाव के साथ हर्षोल्लाह से मनाया जा रहा है। भव्य पंडालों में मां दुर्गे की विविध प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है।
नगर पंचायत पाली में तीन स्थानों पर सार्वजनिक समितियां द्वारा श्री दुर्गा नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के हृदय स्थल आम बाजार सांस्कृतिक मंच में कई दशक से दुर्गा उत्सव का पर्व मनाया जाता रहा है। नगर की सबसे पुरानी समिति के द्वारा भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया है, जहां मां दुर्गा के साथ लक्ष्मी, माता सरस्वती, कार्तिकेय और गणेश की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। संध्याकालीन आरती के बाद प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में माता के भक्त जुट रहे हैं। वहीं आकर्षक विद्युत साज सजावट, झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन विविध मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है।
शांति नगर गार्डन के पास मंगल भवन के सामने भी केदारनाथ की तर्ज पर बनाया गया पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां 11 फीट ऊंची मां जगत जननी की प्रतिमा दर्शनीय है। माता के दरबार में गणेश, कार्तिकेय, मां लक्ष्मी और सरस्वती की भी स्थापना कर नवदुर्गा के विभिन्न रूपों की नियमित रूप से पूजा अर्चना हो रही है। आगामी दिनों में यहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाले हैं। संध्या आरती, प्रसाद वितरण के बाद भजन-कीर्तन से माहौल भक्ति मय हो गया है। इंदिरा नगर टावर मोहल्ला में मोहल्लेवासियों की समिति के द्वारा आकर्षक पंडाल तैयार कर मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। यहां सवेरे शाम आरती श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ और रात्रि में पारंपरिक जस गीत के कार्यक्रम हो रहे हैं।
पाली के अलावा मादन, पोंड़ी, बतरा, सिल्ली, परसदा, लाफा, मुनगाडीह, नुनेरा, बांधाखार, जेमरा, बगदरा आदि अन्य वनांचल क्षेत्र में भी दुर्गा उत्सव पर्व की धूम मची हुई है। जहां ग्रामीण पारंपरिक रीति रिवाज से माता की सेवा और पूजा अर्चना में तन मन धन से जुटे हुए हैं। जिन गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है, वहां देव स्थलों में ज्वार, तेल ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर माता सेवा के कार्यक्रम के माध्यम से दुर्गा नवरात्र का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है।