October 5, 2024

कटघोरा बस्ती में शीघ्र लगेगा ट्रांसफॉर्मर : राजेश

0 पानी व्यवस्था नही होने पर 5 चरण में होगा आंदोलन
कोरबा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव के प्रयास से कटघोरा बस्ती में शीघ्र नया ट्रांसफॉर्मर लगेगा। भाजपा नेता यादव ने 10 दिन से बिगड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। मुख्य कार्यपालन निदेशक रीजन बिलासपुर व कटघोरा के मुख्य कार्यपालन अभियंता पैकरा ने नया ट्रांसफॉर्मर शीघ्र लगाने की बात कही है।
ज्ञात हो कि कटघोरा नगर के वार्ड क्रमांक 10, 11 में विद्युत सप्लाई होने वाला ट्रांसफॉर्मर बिगड़ गया था। इसके कारण 10, 12 दिन से पानी सप्लाई बंद है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी नवरात्र पर्व चल रहा है, जिसमें अधिकांश हिंदू लोग अमृत बेला में उठकर स्नान कर पूजा पाठ करते हैं। पानी की कमी होने से पूजा अर्चना में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। चुनाव के समय जनता से तरह-तरह के वायदे करते हैं, लेकिन जैसे ही कोई समस्या सामने आती है जनप्रतिनिधि पल्ला झाड़ते हुए तरह-तरह के बहाने बनाते हुए सफाई देते फिरते हैं। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि वार्ड 10, 11 सहित नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में पानी का गंभीर समस्या है, परंतु जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोई सुध नहीं ले रहे। यादव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र लिखा है कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर 5 चरण में आंदोलन किया जाएगा। नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कई बार जल समस्या को लेकर पत्राचार किया गया है, परंतु कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र लिखा गया है। यादव ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर प्रथम चरण में मटका व गुलाब फुल भेंट, दूसरे में चुंडी भेंट, तीसरे में धरना, चौथे में पुतला दहन एवं पांचवे चरण में चक्काजाम करने की रूपरेखा तैयार की गई है।

Spread the word