January 11, 2025

चतुर्थी को मां मड़वारानी के हजारों लोगों ने किए दर्शन, टेका मत्था

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
मड़वारानी पहाड़ ऊपर मंदिर में नवरात्र पर्व के चौथे दिन रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। लाइन में लगकर श्रद्धालु मां मड़वारानी के दर्शन कर मत्था टेक रहे हैं। सबसे बड़ी लंबी लाइन मां मड़वारानी कलमी पेड़ मुख्य मंदिर में लगी हुई है। हजारों लोगों ने माता के दर्शन किए। समिति के सदस्य श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित दर्शन कराने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरे मंदिर में भी पिंडी दर्शन एवं मूर्ति की पूजा अर्चना कर रहे हैं। ज्योति कलश प्रज्ज्वलित भवन में लोग मनोकामनाएं ज्योति कलश का दर्शन कर रहे हैं।

मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर मुख्य स्थान पर चार हजार पांच सौ मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गई। मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा की ओर से घृत श्रृंगार 314, घृत ज्योति 176, तेल श्रृंगार 323 एवं तेल ज्योति 1604 तथा मां मड़वारानी जन कल्याण समिति की ओर से घृत श्रृंगार 137, घृत ज्योति 129, तेल श्रृंगार 250, तेल श्रृंगार 1490 मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गई है।

Spread the word