December 24, 2024

जनपद सदस्य भवानी ने नेवसा पाठ में मां काली के दर्शन कर कराया भोग भंडारा

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम नेवसा निवासी क्षेत्र के जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर ने इस वर्ष भी नेवसा पाठ पहाड़ पर विराजमान मां काली के मंदिर में सप्तमी के दिन ग्राम व क्षेत्र के भक्तजनों को प्रसाद रूपी भोग भंडारा कराया। उन्होंने मां काली की पूजा पाठ कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ग्रामवासी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जनपद सदस्य भवानी ने बताया कि हर एक गांव में अब भक्ति की माहौल है। सभी जगह मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा पाठ किया जा रहा है। गांव-गांव में ज्योति जवारा बोया गया है। उन्होंने अपने क्षेत्र के मुड़ापार, बम्हनीकोना, मुक्ता, भलपहरी, धनवारपारा में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की।

Spread the word