मां मड़वारानी मुख्य मंदिर कलमी पेड़ से आठ सौ से मनोकामनाएं ज्योति कलश को विसर्जन के लिए उतारा गया पहाड़ से
0 हसदेव व सोन नदी में किया गया विसर्जन
-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)। कोरबा जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक पहाड़ ऊपर स्थित मां मड़वारानी का नवरात्र पर्व शुक्रवार को देर शाम कलश विसर्जन के साथ समाप्त हुआ। आज भी पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां मड़वारानी के दर्शन किया। वहीं आठ सौ से अधिक मनोकामनाएं ज्योति कलशों को पहाड़ से उतार कर तीन सौ ज्योति कलश को हसदेव नदी एवं पांच सौ के लगभग मनोकामनाएं ज्योति कलश को कोरबा-चांपा रोड नीचे मड़वारानी सोन नदी में विसर्जित किया गया। मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा की ओर से कलशधारी महिलाओं को साड़ी व श्रीफल दिया गया।
नवरात्र मेले को सफल बनाने समिति के संरक्षक मनहरण राठौर, अध्यक्ष कुलदीप सिदार, उपाध्यक्ष कीर्तन बिंझवार, व्यवस्थापक बजरंग राठौर, सचिव रेवा राम चंद्रवंशी, सह सचिव संतोष कंवर, कोषाध्यक्ष सहस कौशिक, सुखदेव कैवर्त, रामायण कंवर, रघुनंदन कंवर, संतोष देवांगन, लक्ष्मीकांत, पुजारी सुरेन्द्र कंवर, भुवनेश्वर कंवर, लक्ष्मी सोनी, राजू बरेठ, राम कुमार सिंघल आदि का सराहनीय योगदान रहा।