July 15, 2024

शुक्रवार को 11 व्यक्तियों ने लिए नामांकन पत्र, 15 ने जमा किए

कोरबा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत शुक्रवार को कुल 11 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। आज नाम निर्देशन क्रय करने वालों की संख्या विधानसभा क्षेत्र रामपुर से 2, कोरबा के लिए 3, कटघोरा से 2 तथा पाली तानाखार से 4 व्यक्तियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार की देखरेख तथा दिशा निर्देशन में जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन प्रक्रिया की कार्रवाई प्रारंभ की गई। आज कुल 11 नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन कार्यालय से क्रय किया। साथ ही जिले में आज 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से शत्रुघन साहू एवं विशाल केलकर, बहुजन समाज पार्टी से धनंजय चंद्रा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से योगेश कुमार साहू, भारतीय जनता पार्टी से लखन लाल देवांगन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रकाश दास महंत, आम आदमी पार्टी से चंद्रकांत डिक्सेना, बहुजन समाज पार्टी से सत्यजीत एवं भारतीय जनता पार्टी से प्रेमचंद पटेल ने नामांकन दाखिल किया। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय सुनीता देवी कंवर, बहुजन समाज पार्टी से जगत राम तथा भारतीय जनता पार्टी से ननकीराम कंवर ने नामांकन दाखिल किया। पाली-तानाखार क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से तुलेश्वर सिंह मरकाम, निर्दलीय से आनंद कुमार तंवर एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से दुलेश्वरी सिदार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 64 व्यक्तियों ने नाम-निर्देशन पत्र लिए हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने पूर्व दिनांक में भी नामांकन पत्र जमा किया है।

Spread the word