November 23, 2024

मकान में पुलिस की दबिश, एक लाख का पटाखा जब्त

0 हरदीबाजार थाना पुलिस ने की कार्यवाही
कोरबा। हरदी बाजार पुलिस ने एक मकान में दबिश दी। इस दौरान घर में छुपा कर रखे गए करीब 1 लाख रुपए कीमती 8 कार्टून पटाखा बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुडिय़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय ने अपने क्षेत्र में जांच पड़ताल तेज कर दी है। इसी कड़ी में हरदीबाजार पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी श्री उपाध्याय को मुखबीर ने सूचना दी कि ग्राम बोईदा में एक व्यक्ति घर में पटाखा छिपाकर रखा है। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी ने कारवाई के लिए टीम रवाना कर दिया। टीम ने गांव में रहने वाले लीलाधर पटेल के घर दबिश दी। इस दौरान छिपाकर रखा गया पटाखा बरामद हो गया। पुलिस के सामने लीलाधर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। पुलिस ने मौके 8 खाखी रंग के कार्टून में विभिन्न कंपनी का फटाका जप्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख रूपये आंकी गई है। मामले में आरोपी लीलाधर पटेल के खिलाफ विरुद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Spread the word