December 23, 2024

लापता युवक की जंगल में मिली लाश

0 पिछले 5 दिनों से था गायब, पुलिस कर रही जांच
कोरबा। घर से 5 दिनों से लापता एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में लाश मिली है। लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में सुराग तलाशने खोजी डॉग बाघा को भी बुलाया गया था।
मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम धतूरा का है, जहां निवासरत दिनेश कौशिक नामक युवक पिछले 5 दिनों से लापता था। जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे। इस बीच आज उसकी लाश गांव के जंगल में मिली है। लाश मिलने की सूचना पर हरदीबाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय दलबल सहित मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं वरिष्ठ अफसर को मामले से अवगत करवाया गया है। पुलिस ने मामले जांच के लिए डॉग एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक वजह का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं को लेकर मामले की जांच कर रही है।

Spread the word