बोईदा रासेयो ने फेस हाथ पेंटिंग कर किया मतदाता जागरूकता
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाईके तिवारी के निर्देशन तथा प्राचार्य लखनलाल बंजारे के संरक्षण में, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में लगातार मतदाता जागरूकता फैलाया जा रहा है। बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा अपने चेहरे पर मतदान का एक वोट का महत्व एवं 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही अपने हाथों के हथेली व हाथों में भारत के तिरंगे के साथ नवाचार, वोट डालने जाना है, अपने अधिकार का प्रयोग करें वोट करें, आदि पेंटिंग उकेरा है। घर-घर जाकर भी महिला-पुरुष व जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है, उन सभी को मतदान करने व मतदान के महत्व के बारे मे विस्तार पूर्वक बताते हुए मतदान हेतु आह्वान किया जा रहा है।
हर एक तरह से मतदाता जागरूकता सतत् व लगातार किया जा रहा है साथ ही सड़क में चलते राहगीर को भी 17 नवंबर को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु समझाइए देते हुए स्लोगन नारा शत प्रतिशत मतदान, छत्तीसगढ़ का अभियान, शत् प्रतिशत मतदान कोरबा बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का अभियान के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे भारत को विकसित बनाया जा सके। पूरे देश में तरक्की के साथ वृद्धि विकास का रास्ता प्रशस्त हो सके। इसमें स्वयंसेवक तुलसी पटेल, वीरेंद्र कुमार यादव, प्रतीक्षा गेंदले, भूमिका पटेल, चंदा पटेल, निशा पटेल, लकेश्वर कुमार श्रीवास, टीसा मरावी, साहिल नायक, रितु पटेल, तोशिका पटेल, सरस्वती पटेल, भूपेश पटेल, दिव्या कंवर, सोना सरुता, रजनी पटेल, आर्यन श्याम, पायल राज, निर्मला ओग्रे, उर्मिला पटेल, रितु पटेल, बीना मरावी, रजनी पटेल, महेश्वरी पटेल, अश्वनी कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सराहनीय रहा।