December 24, 2024

बॉर्डर पर पड़ोसी जुआड़ियों का अड्डा, 5 पकड़े गए

0 उरगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई
कोरबा।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये हैं। थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजय सोनवानी को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत उरगा-चांपा बॉर्डर के पास चांपा के लोग जगह बदल-बदल के जुआ खेल रहे हैं।
कोथारी के पास तिलाईभाटा के जंगल में जुआ खेलने की सूचना पर संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले 5 जुआड़ियों को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास से एक तिरपाल, 52 पत्ती ताश, 6 मोबाइल फोन, 5 मोटरसाइकिल, नकदी 6490 रुपये उनके पास से मिला। उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। पकड़े गए आरोपियों में नीरज दास पिता लक्ष्मण (22) सा. अमरैयापारा भोजपुर चारा थाना चांपा, मनीष दास मंहत पिता दुर्गादास (30) सा. भोजपुर थाना चांपा, दिलचंद देवांगन पिता सुनाउ राम (31) सा. संजय नगर चांपा, मोहन साहू पिता स्व. भुवनेश्वर प्रसाद (35) सा. त्रिमूर्ति टाकिज के पास चांपा एवं विकास गोंड़ पिता भन्नू गोंड़ (32) सा. त्रिमूर्ति टॉकीज के पास चांपा शामिल हैं। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक युवराज तिवारी, उपनिरीक्षक नवल साव, सहायक उप निरीक्षक अजय सोनवानी, अनिल खांडे, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिन्हा, आरक्षक प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रवि चौबे, सुशील यादव, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा, वीरेंद्र अनंत, जंगल सिंह, राम पाटले, कमलेश आयाम शामिल रहे।

Spread the word