November 23, 2024

दो एनएच फोरलेन सड़क का निर्माण अगले साल जून तक होगा पूरा, आवाजाही के लिए करना पड़ेगा इंतजार

कोरबा। दो निर्माणाधीन नेशनल हाईवे फोरलेन सड़क का निर्माण अगले साल जून से सितंबर के बीच पूरा हो सकेगा। कोरबा से चांपा तक की सड़क अगले साल जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि उरगा से बिलासपुर तक निर्माणाधीन हाईवे सितंबर तक पूरा होगा। कोरबा से चांपा तक 38.2 किमी फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा है, जबकि भारतमाला प्रोजेक्ट उरगा से बिलासपुर तक 70.2 किमी की सड़क का काम भी तेजी से चल रहा है। उरगा से बिलासपुर तक 70.2 किमी में से 30 किमी तक का काम पूरा भी हो चुका है।
कोरबा से चांपा तक की सड़क भी आधी बन चुकी है। दोनों ही सड़क कोरबा जिले की प्रमुख है। जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर को जोड़ने वाली सड़क के बनने से चांपा पहुंचने में 40 मिनट और बिलासपुर पहुंचने में महज एक घंटा का समय लगेगा। कोरबा से चांपा तक फोरलेन सड़क का निर्माण 999 करोड़ में हो रहा है। बारिश के चलते सड़क निर्माण कार्य धीमा हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि मानसून सीजन के बाद तेजी से काम होगा। पूरी उम्मीद है कि अगले साल मई-जून तक हाईवे पूरा तैयार हो जाएगा। पांच साल पहले जिले में आधा दर्जन फोरलेन सड़कों के लिए एनएचएआई ने सर्वे किया था। इसमें कटघोरा से बिलासपुर लगभग बन चुकी है। कटघोरा से अंबिकापुर पूरा होने के करीब है। कटघोरा से अंबिकापुर तक की सड़क दो पार्ट में स्वीकृत की गई थी। पहला पार्ट कटघोरा से शिवनगर पहले ही पूरा हो चुका है। शिवनगर से अंबिकापुर के बीच कुछ अंडरपास का काम रूका हुआ है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने लोकसभा में बताया है कि यह सड़क दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। उरगा से बिलासपुर तक की भारतमाला सड़क परियोजना की कुल लागत 1745 करोड़ के करीब है। 70.2 किमी लंबी इस सड़क के लिए 506.56 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस सड़क पर 13 ब्रिज का निर्माण चल रहा है। यह सड़क उरगा से चांपा मार्ग पर कोरबा से जुड़ेगी, जो कि नहर के ऊपर से होकर गुजरेगी।

Spread the word