December 24, 2024

डीएवी खरमोरा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

कोरबा। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी मुख्य्मंत्री पब्लिक स्कूल बड़मार के पूर्व प्राचाय नीलम माधव पटनायक रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा रश्मि शर्मा ने अंग्रेजी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यापिका ज्योति गुप्ता, मालती यादव व सोनम सिंह ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी ने विद्यालय के प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि, उपस्थित सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। प्राचार्य ने बच्चों को एकता दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती दिवस पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में एकता दिवस के रूप में की गई। यह दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की महानता का सम्मान करता है। प्राचार्य ने यह भी बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे। उन्होंने देश के एकीकरण में बेहद अहम भूमिका निभाई। यही वजह है कि उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word