November 22, 2024

गणेश व कृष्ण जन्माष्टमी समिति के सदस्यों ने जर्जर सड़क सुधार का उठाया बीड़ा

0 सदस्यों ने राशि एकत्र कर किया श्रमदान
कोरबा। जर्जर सड़क पर आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सड़क पक्की करने गुहार लगाई गई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए गणेश एवं कृष्ण जन्माष्टमी समिति के सदस्यों ने कुटेशर नगोई से डोंगरतराई के बीच लगभग एक किमी कच्ची सड़क में बने गड्ढों को पाटकर आवागमन करने योग्य बनाया।
पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत कसनिया से डोंगरतराई तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 8 साल पहले सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण के दौरान ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई से डोंगरतराई के बीच करीब एक किलोमीटर की सड़क को पक्की नहीं किया गया। आवागमन को दुरुस्त करने ग्रामीणों ने चंदा एकत्र करने के साथ श्रमदान कर मिट्टी व मुरूम बिछाकर गड्ढों को भरने का कार्य किया। समिति के सदस्यों ने राशि एकत्र कर एवं श्रमदान कर गड्ढों में मिट्टी एवं मुरूम डालकर चलने योग्य बनाया। इस कार्य में लगभग 10 हजार रुपये का खर्च आया है। सदस्यों ने बताया कि अभी और भी कार्य बचे हुए हैं। इसके लिए और राशि एकत्र कर शेष कार्य को पूर्ण किया जाएगा। इनका कहना है कि यह अस्थायी तौर पर आवागमन को दुरुस्त करने कार्य किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन को उक्त मार्ग को पक्की कराई जानी चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके। यह मार्ग जटगा-तुमान मुख्य मार्ग को जोड़ती है। इसमें लक्ष्मीनारायण, गुहा राम केंवट, गोविंद, छतराम, बाबूलाल, किरण कुमार, जय प्रकाश, अमित कुमार, भोले, राकेश, किशन कुमार, सहारन, सत्यनारायण, दुहनराम, गुहा राम सारथी ने सहयोग प्रदान किया।

Spread the word