November 7, 2024

दीपावली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ अलर्ट

कोरबा। दीपावली त्योहार को देखते हुए जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम लगातार निरीक्षण की कार्रवाई कर रही है। जांच के साथ खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी कुछ स्थानों में दौरा कर खोवा, दूध और बर्फी के सैंपल लिए गए।
पिछले माह अपना मार्ट निहारिका से पोहा, दीपका स्थित दीप प्रोविजन स्टोर से स्पेशल पोहा, भवानी जनरल से आटा, टीपी नगर स्थित अलका सुपर मार्केट से सूजी, उसके बाद कोरबा ग्रामीण स्थित मीठी सुपर मार्केट से सरसों तेल और घी, वार्ड नंबर 33 स्थित लकी सुपर मार्केट से सरसों तेल और बासमती राइस, वार्ड नंबर 29 स्थित गायत्री सुपर मार्केट से शक्कर और पोहा का सैंपल लिया गया। इसी प्रकार मंगलवार को जमनीपाली स्थित न्यू मधु स्वीट से कुंडा, खोवा, दूध और छुरी स्थित ईश्वर होटल से बर्फी का नमूना लिया गया। जांच के साथ निरीक्षण कर साफ सफाई रखने समझाइश दी गई। संचालक को लाइसेंस डिस्प्ले करने, न्यूज पेपर यूज नहीं करने, यूज बाय डेट मेंशन करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। टीम में विकास भगत, संघर्ष मिश्रा, देवेंद्र विंध्याराज उपस्थित रहे।

Spread the word