इंटर स्कूल खेलकूद में 138 विद्यार्थियों ने दिखाई खेल प्रतिभा
कोरबा। किसी भी समाज के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि वहां खेलों का विकास हो, खेल और खिलाड़ियों को फलने-फूलने का मौका दिया जाए। मनुष्य के जीवन में खेलकूद का बहुत महत्व है। खेलकूद से अनुशासन को बढ़ावा मिलता है, इसलिए खेलते वक्त प्रत्येक खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहिए।
उक्त बातें धनीराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बरपाली में आयोजित इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. विवेक रंजन महतो ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बिस्वजीत रथ एवं शैक्षणिक प्रमुख आरके मिश्रा ने भी जीवन में खेल के महत्व को बताया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में धनीराम मेमोरियल स्कूल के अलावा न्यू एरा पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस, जैन पब्लिक स्कूल और निर्मला सीबीएसई के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 138 बच्चों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो और बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल में जैन पब्लिक स्कूल प्रथम, न्यू एरा पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो में निर्मला स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। सेंट फ्रांसिस स्कूल के विद्यार्थी उप विजेता रहे। बैडमिंटन बालिका वर्ग में धनीराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा वशु कश्यप प्रथम रही। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर धनीराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक सहित अन्य स्कूलों के स्टाफ उपस्थित रहे।