November 7, 2024

भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षकों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

0 पोलिंग बूथ में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प सहित सुरक्षा व्यवस्था, वेब कास्टिंग की ली जानकारी
कोरबा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक धर्मेन्द्र एस. गंगवार, विशेष पुलिस प्रेक्षक अनिल शर्मा, विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहब कंगाले मंगलवार को कोरबा दौरे पर पहुंचीं। मुड़ापार हैलीपेड पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने उनका स्वागत किया। विशेष प्रेक्षकों द्वारा जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
विशेष प्रेक्षकों व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा शासकीय मिनीमाता कॉलेज के मतदान केंद्र में मतदान की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था, वोटिंग दिवस पर मतदाताओं के पोलिंग बूथ पर प्रवेश के साथ ही बाहर निकलने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वेब कास्टिंग, पेयजल व्यवस्था सहित निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।

Spread the word