December 24, 2024

हर वार्ड में बिजली की समस्या करेंगे खत्म : लखनलाल

कोरबा। कोरबा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन विभिन्न वार्डों में पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान लोगों से कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनेगी तो बिजली समस्या दूर की जाएगी। जनसंपर्क के दौरान वे कोरबा विधानसभा के लिए जारी अपने घोषणा पत्र की जानकारी भी दे रहे हैं।
प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने बताया कि जनता उन्हें विधायक चुनकर भेजती है तो प्रत्येक वार्ड में विद्युतीकरण, बिजली की समस्या खत्म करेंगे, बिजली बिल, मकानों के टैक्स की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे, हर घर में नल-जल योजना को पहुंचाया जायेगा। हर गली-मोहल्ले में रोड, नाली, सिवरेज का निर्माण एवं मरम्मत कराया जायेगा। सभी समाज के लोगों के लिए सर्वसुविधायुक्त सामाजिक भवन का निर्माण एवं निर्मित भवन का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा। सभी वार्डों में सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा। हर वार्ड में शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। देवांगन ने कहा कि सभी वर्गों के विकास के लिए कोरबा में भाजपा का विधायक व छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार चुनें।

Spread the word