बरबसपुर से उरगा चौक तक सड़क मरम्मत कार्य शुरू, आवागमन में हो रही थी परेशानी
कोरबा। जिले की जर्जर सड़कों को सुधारने का काम अब शुरू हो चुका है। गौमाता चौक से उरगा तक की सड़क का पेचवर्क निगम और पीडब्ल्यूडी दोनों ने ही शुरू कर दिया है। निगम ने गौमाता चौक से बरबसपुर तक और पीडब्ल्यूडी ने बरबसपुर मोड़ से उरगा चौक तक सड़क की मरम्मत शुरु कराई है।
गौरतलब है कि बारिश से पहले इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा सकी थी। मानसून सीजन में सड़क पर कई जगह और जानलेवा गड्ढे हो गए थे। दोनों विभाग का दावा था कि मानसून खत्म होने के बाद 15 अक्टूबर से काम शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन आचार संहिता के चलते निविदा प्रक्रिया अटकी हुई थी। अब जाकर काम शुरू कराया गया है। गौमाता चौक पर मिट्टी की मोटी परत जम गई है, इसे हटाने और गड्ढे पाटने का काम शनिवार से प्रारंभ किया गया है। वहीं पीडब्ल्यूडी ने बरबसपुर मोड़ से नाला पुल तक मरम्मत का काम बीते दो दिन में कर लिया है। अब उरगा चौक तक आगामी एक सप्ताह के भीतर पेचवर्क पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कटघोरा से गोपालपुर तक की सड़क का काम भी पीडब्ल्यूडी ने पूरा कर लिया है।