डाकघर शहर के हों या गांव के, बन गए हैं बैंक, एक ही छत के नीचे मिल रहा सुविधाओं का लाभ
0 तिलकेजा में डाक समुदाय विकास कार्यक्रम डाक चौपाल संपन्न
-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)। डाक विभाग कोरबा ने एक दिवसीय डाक चौपाल तिलकेजा में डाक समुदाय विकास कार्यक्रम के तहत सहायक डाक अधीक्षक कोरबा द्वारा संपन्न कराया गया। इस डाक चौपाल संदेश खुशहाली का की थीम पर बताया गया कि डाक विभाग अब पत्र पत्रिका बाटने तक सीमित नहीं है। अब सभी डाकघर चाहे शहर हो या गांव के सभी डाकघर बैंक हो गया है, जहां सभी तरह के खाते खोले जा रहे है एवं भुगतान भी किया जा रहा है।
घर बैठे बैंक की सुविधा अपने गांव में मिल रही है जहां सभी खुशहाली का माहौल है। अब पोस्ट ऑफिस में नरेगा भुगतान, पेंशन बोनस सभी आ रहा है। अपने घर में ही मिल जा रहा है। शहर या दूर नहीं जाना पड़ता है। डाकघर में बीमा योजना भी का लाभ मिल रहा है। एस बीआरडीटीडी सुकन्या समृद्धि पीपीएफआई पीपीबीएस बीपीआरएम आदि खाते असानी से खुल रहे। सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जीआर देवांगन ने कहा कि ग्रामीण डाक जीवन के अलावा अन्य वित्तीय सेवाएं ई कॉमर्स एवं निर्यात सेवाएं, नागरिक केंद्रीय सेवाएं, आधार सर्विस, पासपोर्ट, डाकघर निर्यात सेवाएं, मोबाइल से आधार लिंक, रेल टिकट आदि सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल रहा है। चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण डाक जीवन बीमा के एक करोड़ पचास लाख व्यवसाय के अलावा एसबी के 35, आरडी 42, सुकन्या समृद्धि के 49, पीपीबी के 5 खाते, टीडी के 10 खाते खोले गए। इस अवसर पर मेल ओवरसियर विक्रम सिंह सहित शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल, जीडीएस कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।