November 23, 2024

अवैध पार्किंग से सीएसईबी बायपास मार्ग हुआ संकरा, छोटे वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी

कोरबा। कई साल से सीएसईबी चौक से स्टेडियम और स्टेडियम से तुलसीनगर मोड़ तक सड़क पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग से मार्ग संकरा हो जाता है। भारी वाहनों के 24 घंटे परिवहन से सड़क पर दिनभर दबाव रहता है। सड़क संकरी होने से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे छोटे वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अवैध पार्किंग व दुकानों को हटाने के लिए कई बार निगम ने अभियान चलाया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके। पूर्व में केंद्रीय गृह मंत्री के कोरबा दौरे के दौरान इस मार्ग से एक दिन में अवैध पार्किंग व दुकानें हटा ली गई थी, लेकिन अब फिर से सड़कों पर कब्जे का हाल पहले जैसा हो गया है। इस समस्या से चार वार्ड के लोग सबसे अधिक परेशान हैं। 15 ब्लॉक, इंदिरा विहार, तुलसीनगर, टीपी नगर और राताखार के लोग सड़क का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं। कई बार हादसे हो चुके हैं। किसी तरह अवैध पार्किंग इस मार्ग से हटा था। अब फिर से सड़क पर कब्जा हो गया है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। पिछले हफ्ते सड़क से वाहनों को हटाने के अलावा सफाई भी की गई थी, ताकि सड़क पर धूल न दिखे। एक सप्ताह में फिर से सड़क में डस्ट की परत जम गई है। सड़क की सफाई भी नहीं हो रही है। उड़ते धूल से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Spread the word