December 24, 2024

हिट एंड रन एक्ट को लेकर पंखादफाई में दो घंटे किया चक्काजाम

कोरबा। हिट एंड रन कानून में किए गए बदलाव को लेकर चालकों का आक्रोश भड़क उठा है। मंगलवार को बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत पंखादफाई में चालकों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलने पर बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी की समझाइश पर लगभग दो घंटे बाद चालकों ने चक्काजाम समाप्त किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
0 पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक क्षेत्र के वाहन चालकों ने हड़ताल का किया समर्थन

सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून में बदलाव के चलते वाहन से हुए हादसे में मौत के बाद अगर वाहन का चालक दुर्घटना कर भाग निकलता है, तो ऐसे मामलों में संबंधित चालक को 10 साल की सजा और उस पर 10 लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान किया जा रहा है। कानून में होने वाले इस बदलाव को लेकर देश भर में विरोध है। 1 जनवरी से 3 जनवरी तक हड़ताल करने का निर्णय वाहन चालकों ने लिया है। इसको समर्थन देते हुए कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक क्षेत्र के वाहन चालकों ने पोड़ी-उपरोड़ा के एसडीएम व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर हड़ताल शुरू कर दिया है। वाहन चालक सुरेश कुमार ग्राम घोंसरा, जीवन कुमार, रामचंद्र, रमेश, संजय कुमार, संतोष कुमार आदि पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र में स्थित उद्योगों व संस्थानों में कार्यरत हैं, जिन्होंने समर्थन में हड़ताल का ऐलान किया है।

Spread the word