November 23, 2024

चुईया के ग्रामीण उतरे रेत खदान के विरोध में

कोरबा। जिले में रेत की चोरी कोई नई बात नहीं है। रेत की किल्लत और तस्करों की बल्ले बल्ले के कारण कुल मिलाकर आम लोग परेशान हैं, इसलिए खनिज विभाग ने दो स्थान पर नए रेट घाट शुरू करने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही बालको नगर के नजदीक के चुईया गांव के लोगों ने प्रशासन से मिलकर इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है।
ग्राम चुइया के ग्रामीणों का कहना है कि आखिरकार उनके गांव से रेत खनन की अनुमति क्यों दी जा रही है। इस गांव में पीने के पानी के साथ-साथ दूसरी जरूरतों को पूरा करने का एकमात्र माध्यम यहां की नदी है, जिसके जरिए बड़े हिस्से को सुविधा मिल रही है। लोगों ने इस इलाके से रेत खनन का काम शुरू कराए जाने के सरकारी निर्णय पर नाराजगी जताने के साथ कहा है कि ऐसा होने पर न केवल पानी गंदा होगा बल्कि नई समस्याएं भी खड़ी होगी। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। काफी समय से बनी हुई शिकायत और परेशानी को ध्यान में रखने के साथ खनिज विभाग के प्रस्ताव पर प्रशासन के द्वारा जिले में दो स्थान पर रेत खनन को अनुमति दी गई है। इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं करी गई है और बहुत जल्द खनन संबंधित काम किए जाने हैं। इससे पहले ग्रामीणों ने अपनी चिंता से प्रशासन को अवगत कराया है। ग्रामीणों को इंतजार है कि प्रशासन इस मामले में किस प्रकार का रवैया दिखाता है।

Spread the word