यूनियन नेताओं ने मानिकपुर खदान में हो रही चोरियों से एसपी को कराया अवगत
कोरबा। एसईसीएल की मानिकपुर खदान में हो रही चोरी की घटनाओं के खिलाफ श्रमिक संगठन एकजुट हो गए हैं। संगठन की ओर से चोरी पर रोक लगाने की मांग पुलिस से की गई है।
कोयला क्षेत्र में काम करने वाली यूनियन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से मुलाकात की। मानिकपुर खदान में हो रही चोरी की घटनाओं से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक से प्रभावी कार्रवाई की मांग की। यूनियन की ओर से बताया गया कि मानिकपुर खदान से कोयला, डीजल और विद्युत के उपकरणों की चोरी हो रही है। खदान के बाहर परिवहन के दौरान मशीनों के आसपास से कोयला चोरी किया जा रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। चोरी की घटनाओं की जानकारी प्रबंधन की ओर से कई बार मौखिक या लिखित रूप से संबंधित क्षेत्र की पुलिस को दी गई है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए जाने से चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। इससे खदान क्षेत्र में कभी भी अप्रिय घटना की स्थिति बनी हुई है। यूनियन ने पुलिस अधीक्षक से खदान में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मदद मांगी है। मुलाकात के दौरान बीएमएस, एटक, सीटू, एचएमएस और इंटक के प्रतिनिधि शामिल थे।