November 23, 2024

किसान उत्पाद डेयरी का विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया शुभारंभ

0 मिलेगा गरमा गरम चिला रोटी सहित स्वदेसी नाश्ता और सामान
कोरबा (पाली)।
भारत सरकार की महत्वकांक्षी, 10000 एफपीओ निर्माण परियोजना अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रवर्तित किसान उत्पाद डेयरी का शुभारंभ कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के हाथों किया गया। इसका सीधा लाभ अब यात्रियों, नगरवासियों सहित क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। अब सभी स्वदेसी नाश्ता, चिला रोटी के साथ अन्य स्वदेसी समान आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

किसान उत्पाद डेयरी के संचालक वैधराज रामफल पटेल ने बताया कि किसान उत्पाद डेयरी में शुद्ध दूध, दही, घी, पनीर, लस्सी रबड़ी, सुगंधित चावल जैसे कोदो, रागी चावल, सुगंधित चावल आटा, गेहूं आटा, घरेलू हल्दी, मिर्ची पाउडर, प्राकृतिक शहद, दोना पत्तल आदि सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी। साथ ही नास्ते के रूप में चिला रोटी, उत्तपम, पूड़ी सब्जी, चाय कॉफी, हर्बल चाय, मशरूम चिला, पनीर चिला, वेजिटेबल चिला, प्याजी चिला, लेमन चाय, गुड़ चाय, हर्बल चाय के साथ साथ शुगर फ्री चाय का आनंद भी यहां प्राप्त होगा। संचालक रामफल पटेल ने बताया कि प्रतिष्ठान में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही राइस ब्रांड तेल, आरो पानी एवं देसी गाय के दूध के उपयोग से बनाई गई सामग्री में की जाएगी। दुकान में बेची जाने वाले सामग्री संस्थान 450 किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती से तैयार की जाती है।

शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से कटघोरा विधायक प्रेमचंद्र पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, पूर्व युवा आयोग सदस्य रघुराज सिंह उइके, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कटघोरा पवन अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, गंगा पटेल, मरार समाज प्रदेश अध्यक्ष आत्मा नारायण पटेल, कृष्ण कुमार कश्यप, घनश्याम पटेल, महेंद्र यादव, राकेश पटेल, निर्मला पटेल, कविता कंवर, प्रिया कंवर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे। संचालक रामफल पटेल से क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि प्रतिष्ठान पधार कर स्वदेसी और प्राकृतिक वस्तुओं का लाभ लें।

Spread the word