November 7, 2024

नव मतदाताओं से पीएम मोदी 25 जनवरी को करेंगे संवाद

0 सभा स्थल शारदा मंगलमय भवन का कटघोरा विधानसभा प्रभारी रितेश अग्रवाल ने किया निरीक्षण
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी 2024 को पूरे देश में एक साथ दोपहर 12 बजे 50 लाख नव मतदाताओं से संवाद करेंगे। इस तारतम्य में तैयारी का जिम्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा को दिया गया है। इसी के तहत 16 जनवरी को कटघोरा विधानसभा के प्रभारी रितेश अग्रवाल हरदीबाजार पहुंचे और अपने प्रभार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर एवं घर-घर जाकर 18 साल से ऊपर के ऐसे मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे, उनसे संपर्क कर उन्हें 25 तारीख को कार्यक्रम में बुलाने और मोदी से जुड़ने लिए मोबाइल नंबर 7820078200 पर कॉल करवाया।
इस कार्यक्रम के लिए सभा स्थल हरदीबाजार के शारदा मंगलमय भवन का निरीक्षण भी उन्होंने किया। उन्होंने भवन में आने वाले नव मतदाताओं की संख्या, बैठक व्यवस्था, एलईडी व्यवस्था, पार्किंग, उनके भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही मां शाकंभरी कोचिंग सेंटर व खेल मैदान में जाकर नव मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह भी किया। इस कार्यक्रम में साथ में जिला मंत्री पंकज धुरवा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा कृष्ण पटेल, मंडल महामंत्री नरेंद्र अहीर, मंडल महामंत्री अमरनाथ कौशिक, मंडल मंत्री निखिल राठौर, भाजयुमो युवा नेता बिट्टू धुरवा, वीरेंद पटेल, लक्की साहू, साहिल नामदेव, बबला मरकाम, आशुतोष बंजारे, दुर्गेश प्रजापति, बॉबी जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word