November 23, 2024

वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा में कुसमुंडा एरिया बना सिरमौर, पुरस्कारों की हुई घोषणा

कोरबा। कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनियों में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी क्षेत्रों की समीक्षा, उत्पादन और उत्पादकता के दौरान डीजीएमएस के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। इसके तहत समुचित जीरो टॉलरेंस दुर्घटना साथ ही अन्य कई मापदंडों में निरीक्षण उपरांत उन क्षेत्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के क्रमानुसार वार्षिक सुरक्षा कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाता है।
इसी कड़ी में इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन की जिम्मेदारी एसईसीएल दीपका क्षेत्र को दी गई। आयोजन में एसईसीएल की सभी तेरह क्षेत्रों से 61 खदान की टीम और 11 गैर एसईसीएल की टीम प्रतिभागी रही, जिसमें कुसमुंडा क्षेत्र को अलग-अलग कार्यों में अपनी उत्कृष्टता दिखते हुए पहले तीन पायदान में पांच पुरस्कार प्राप्त हुए, वहीं ओवर ऑल में पहला स्थान हासिल करते हुए अपना परचम लहराया है। इससे क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। जहां एक ओर कुसमुंडा क्षेत्र ने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में अपने नाम को शीर्ष पर रखा हुआ है, वहीं सुरक्षित खनन में भी कीर्तिमान गढ़ना मील का पत्थर साबित होने से कम होना नहीं है। इस अवसर पर कार्यकारी महाप्रबंधक राजीव सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य और खनन संवर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पुरस्कार प्राप्त किया।

Spread the word