December 25, 2024

तुलसी वर्षा के साथ भव्य भंडारा सहस्त्रधारा ब्राह्मण भोजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ विश्राम

कोरबा। स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादरखुर्द के देव स्थान मां सिद्धिदात्री कंकालीन मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आज तुलसी वर्षा हवन यज्ञ सहस्त्रधारा ब्राह्मण भोजन के साथ विश्राम हुआ। सात दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में समस्त ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई।
प्रतिदिन सप्त दिवसीय होने वाले इस आयोजन में अलग-अलग कथा प्रसंग के द्वारा व्यासपीठ से भागवताचार्य कृष्णा द्विवेदी ने भागवत कथा महत्तम से लेकर, परीक्षित जन्म ध्रुव चरित्र प्रह्लाद चारित्र, जड़ भरत कथा, कपिलमुनी अवतार, सृष्टि की संरचना ,भगवान के 24 अवतार, श्री कृष्ण जन्म, राम अवतार, माखन चोरी, रास लीला, गोपी विग्रह, कंस वध, सुदामा चरित्र, परीक्षित उद्धार आदि का सभी दृष्टांत का सुंदर झांकी भी कथा प्रसंग अनुसार प्रस्तुत किया गया। यह धार्मिक आयोजन सोनी परिवार की ओर से मां सिद्धिदात्री कंकालीन मंदिर में आयोजित की गई जिसमें मुख्य आचार्य स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादरखुर्द के मुख्य पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी, सह आचार्य रामगोविन्द द्विवेदी, दैनिक पुजारी बालमुकुंद चौबे एवं मनोज कुमार पांडेय द्वारा प्रतिदिन कराया जा रहा।

Spread the word