November 23, 2024

संभागायुक्त दुर्ग ने प्रगतिरत कार्यों का मौके पर जाकर लिया जायजा

कोरबा। आयुक्त दुर्ग संभाग व सदस्य सचिव अनुसूचित जाति विकास विभाग प्राधिकरण छत्तीसगढ़ सत्यनारायण राठौर दो दिवसीय जिला प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर 2023-24 तक स्वीकृत विभिन्न अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों की वित्तीय व भौतिक प्रगति की विभागीय अधिकारियों से समीक्षा कर सभी अपूर्ण कार्यों को नियत समयावधि में पूर्ण कराने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा को निर्देश दिए। संभागायुक्त ने औचक निरीक्षण में कुछ प्रगतिरत कार्यों का मौके पर जाकर जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रवास के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को संभागायुक्त राठौर करतला विकाखंड के ग्राम पंचायत कोथारी पहुंचे। यहां उन्होंने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2019-20 में निर्मित मंगल भवन, वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्मित मुख्य सड़क से रेलवे फाटक तक सीसी रोड निर्माण, वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्मित छतदार मंच निर्माण, बिंदेश्वर लहरे घर से नारायण घर तक सीसी रोड निर्माण की गति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया। ग्राम पंचायत पचपेड़ी में निर्मित मंगल भवन, उमेंद घर से बाड़ी तक सीसी रोड निर्माण आदि कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारी को समय पर गुणवत्ता, तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। संभागयायुक्त राठौर ने कोरबा में कार्यों की गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर, सीईओ जनपद पंचायत करतला एम.एस. नागेश, एसडीओ आरईएस करतला नरेंद्र सरकार, सब इंजीनियर संतोष कुमार नायर एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा के सहायक ग्रेड-2 राकेश कुमार पैकरा उपस्थित थे।

Spread the word