16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने संयुक्त यूनियनों की एटक कार्यालय बालको में हुई बैठक
कोरबा। राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, श्रम विरोधी, आम जन विरोधी, महंगाई विरोधी, नीतियों के खिलाफ आगामी 16 फरवरी 2024 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जाना तय हुआ है। इस हड़ताल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधीन आने वाले औद्योगिक क्षेत्र संस्थाओं के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
बालको औद्योगिक क्षेत्र में हड़ताल को सफल बनाने के लिए 29 जनवरी सोमवार को को एटक कार्यालय बालको में संयुक्त यूनियन इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस वाम्स की बैठक हुई। अध्यक्षता बालको इंटक के महामंत्री जयप्रकाश यादव ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी मंगलवार को हड़ताल का नोटिस देना है और 8 फरवरी 2024 को संयुक्त यूनियन का कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया है। इस कन्वेंशन में बालको, कोरबा के सभी श्रमिक संगठन शामिल होंगे। इस बैठक में राज्य एटक के महासचिव कामरेड हरिनाथ सिंह, बालको इंटक के महासचिव जय प्रकाश यादव, बालको एटक के यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सुनील सिंह, एचएमएस के महामंत्री राकेश सोनी, सीटू के महामंत्री अमित गुप्ता, वॉम्स के महामंत्री अमृतलाल निषाद एवं अन्य सभी यूनियनों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।