October 4, 2024

सामाजिक समारोह से समाज होता है एकत्रित, मिलता है आगे बढ़ने का अवसर : लखनलाल

0 केवट भवन बुधवारी में भक्त गुहा निषाद जयंती, परिचय सम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह
0 वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन रहे मुख्य अतिथि

कोरबा।
निषाद केवट समाज जिला कोरबा ने केवट भवन बुधवारी बाजार में भक्त गुहा निषाद जयंती एवं परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य आतिथ्य वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन रहे। अध्यक्षता छग मछुवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एमआर निषाद ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि इस सामाजिक समारोह से समाज एकत्रित होता है एवं बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। केवट निषाद समाज प्रतिवर्ष यह आयोजन करते आ रहा जो अपने पूर्वजों की पूजा अर्चना एवं जयंती मनाते आ रहा है। आयोजन में छोटे-छोटे बच्चों को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। जिसको समाज पुरस्कार दिया गया है उसको देखकर दूसरे मन में आगे बढ़ने की लालसा बढ़ती है। समाज परिचय सम्मेलन करता है तो एक-दूसरे को जानने-मानने का अवसर मिलता है। एक ही छत पर यह सुविधा मिल जाती है। भक्त गुहा निषाद के मार्ग पर चलते हुए उसके संदेश का अध्ययन करना चाहिए।

अध्यक्षता कर रहे एमआर निषाद ने कहा कि श्री भक्त गुहा निषाद को गुरु के रूप में पूजा अर्चना प्रतिदिन करनी चाहिए। परिचय सम्मेलन, शादी विवाह का एक माध्यम हैञ एक दूसरे परिवार मिलते है। उन्होंने कहा कि मैंने मछुवा आयोग के अध्यक्ष रहते हुए अनक समाज के लिए कार्य किया। मछली पालन को कृषि का दर्जा दिलाया है। आरक्षण के मुद्दों को लेकर कई बार सरकार को पत्र दिया है। विशिष्ट अतिथि समाज के प्रदेश महासचिव ने बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार एवं शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। फूडहर में जमीन लिया, प्रदेश में विधवा माताओं को मौर सौंपने का अधिकार दिया, प्रदेश संगठन समाज के अनेक निर्णय लिया है। प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष आनंद निषाद ने समाज में शिक्षा को जरूरी बताया। प्रदेश की महिला उपाध्यक्ष गायत्री कैवर्त ने कहा कि समाज के उत्तरोत्तर विकास में प्रबुद्धजनों पर राय लेनी चाहिए। उन्होंने किसी भी समाज के विकास में शिक्षा को जरूरी बताया।

कोरबा जिला संगठन के संरक्षक हरिश्चन्द्र निषाद ने कोरबा जिला संगठन के विकास के बारे में जिसमें कुछ कमी को अतिथियों को अवगत कराया। महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि निषाद समाज में शिक्षा के बल बूते अनेक उच्च पदों पर आसीन है। समाज में अनेक विभूषित व्यक्ति हैं जो समाज के लिए गौरव की बात है। तत्पश्चात नए पदाधिकारियों अध्यक्ष ललित कुमार कैवर्त, महासचिव किशन कुमार कैवर्त, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार कैवर्त, महिला अध्यक्ष पूनम कैवर्त एवं युवा अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कैवर्त को शपथ ग्रहण कराया गया। प्रदीप कैवर्त ने समाज हित में सभी कार्य करने का आवहान किया।

इसके पूर्व महाराजा भक्त गुहा निषाद, श्री राम जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, शबरी केवट की भव्य झांकी एवं शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा केवट निषाद समाज भवन बुधवारी बाजार से प्रारंभ होकर घंटाघर होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां उसका समापन हुआ। तत्पश्चात अतिथियों को शाल श्रीफल मेमेंटो प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। श्री राम को बेर का भोग लगाया गया एवं पुजा अर्चना किया गया। बच्चों ने आकर्षित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज के करीब छह हजार लोगों की उपस्थिति रही। पंडाल छोटा पड़ गया। कार्यक्रम को सफल बनाने महिला मंडल कोरबा, भिलाई दुर्ग एवं रायपुर की टीम सक्रिय रही। वहीं समाज के सभी लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन अजीत कैवर्त, ममता कटकवार, रामकुमार कैवर्त ने किया। आयोजन में कार्तिक राम कैवर्त, अमृता निषाद, कुसुमलता कैवर्त, सुखदेव कैवर्त, प्रहलाद कैवर्त, रजनीश निषाद, तिलक राम कैवर्त, डोरे लाल कैवर्त, कुसवा राम कैवर्त, अमरनाथ कैवर्त, बीडी केवट, एसएस कटकवार, कमल कुमार कैवर्त, राकेश कैवर्त, श्रवण कुमार कैवर्त, दिनेश कैवर्त, कृपा शंकर कैवर्त, खीखराम कैवर्त आदि ने सहयोग दिया।

Spread the word